स्मारक समिति के प्रबन्धाधीन रमाबाई अम्बेडकर मैदान व अन्य विभिन्न सम्बद्ध क्षेत्र के अन्तर्गत परिक्षेत्र के प्रशासनिक भवन में स्थित पुरूष व महिला प्रसाधन की दीवार एवं फाल्स सीलिंग पर पुट्टी / पेंटिंग आदि सम्बन्धी कार्य कराये जाने हेतु कोटेशन आमंत्रण सुचना।