डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय- डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक से बाहर निकलने परसामने की ओर ‘डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय‘ है, जो लगभग 2.5 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस संग्रहालय के अन्तर्गत निर्मित गुम्बद को आकाट दो विशाल भवनों में से एक भवन के अन्दर सामाजिक परिवर्तन के मुख्य प्रेणता (1) महात्मा ज्योतिबा फूले, (2) राजार्षि छत्रपति शाहूजी महाराज (3) श्री नारायण गुरू, (4) बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर, (5) मान्यवर श्री कांशीराम जी और दूसरे भवन के अन्दर तथागत (1) गौतम बुद्ध, (2) सन्त कबीरदास, (3) सन्त रविदास, (4) गुरू घासी दास व (5) श्री बिरसा मुण्डा की संगमरमर की 18 फुट ऊंची प्रतिमायें स्थापित की गयी हैं।