स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति, लखनऊ, उ.प्र.

(Type a title for your page here)

स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति, लखनऊ, उ.प्र.

डा0 भीमराम अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल

संक्षिप्त परिचय
  • यह सामाजिक परिवर्तन स्थल खासतौर से बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के मान-सम्मान में निर्मित किया गया है।
  • वर्ष 1995 में इस स्थल की नींव रखी गई। वर्ष 1997, 2002-2003 एवं दिनांक 13 मई 2007 में इसके नवीनीकरण स्थायित्व व विस्तृत रूप से स्थापित किया गया।
  • यह स्मारक लगभग 107 एकड़ (4 लाख, 33 हजार 417 वर्गमीटर) में फैला है, जिसका लोकार्पण दिनांक 14 अप्रैल, सन् 2008 को सम्पन्न हुआ।
संक्षिप्त परिचय
  • डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक- ‘डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक‘ की नींव दिनांक 15 अगस्त, सन् 1995 को रखी गई। इस स्मारक का परिसर एक खिले हुए पद्म की आकृति प्रदर्शित करता है। स्मारक 6.5 एकड़ (27440 वर्गमीटर) द्वोत्र में ऊंचे प्लिंश पर निर्मित किया गया है, जिसमें 04 भव्य ‘‘ चैत्यद्वार‘ है। इसकी दीवारें गुलाबी रंग की मकराना संगमरमर से सुसज्जित हैं। भवन के मुख्य गुम्बद (डोम) के नीचे स्मारक का भ्व्य हाल है, जिसमें बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करती हुयी कांस्य की आकर्षक भित्तिचित्र (म्यूरल) लगायी गयी है।
  • डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय- डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक से बाहर निकलने पर सामने की ओर डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय है, जो लगभग 2.5 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस संग्रहालय के अन्तर्गत निर्मित गुम्बद को आकाट दो विशाल भवनों में से एक भवन के अन्दर सामाजिक परिवर्तन के मुख्य प्रेणता (1)  महात्मा ज्योतिबा फूले, (2) राजार्षि छत्रपति शाहूजी महाराज (3) श्री नारायण गुरू, (4) बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर, (5) मान्यवर श्री काशीराम जी और दूसरे भवन के अन्दर तथागत (1)गौतम बुद्ध, (2)  सन्त कबीरदार, (3) सन्त रविदास, (4) गुरू घासी दास व (5) श्री बिरसा की संगमरमर की 18 फुट ऊंची प्रतिमायंे स्थापित की गयी हैं।
  • डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन गैलरी- स्थल में आकर्षण का केन्द्र ‘डा0 भीमराव अम्बेडकर समााजिक परिवर्तन गैलरी‘ भी है जो लगभग 04 एकड़ (16, 207 वर्गमीटर) क्षेत्र में फैली हुयी है। इस गैलरी के एक ओर दीवार है, जिसमें कांस्य की झांकियाँ (म्यूरल) स्थापित है व दूसरी ओर भव्य स्तम्भ दीर्घा है, जिसके बीच गैलरी का प्रांगण है।
  • डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक प्रतिबिम्ब स्थल- सामाजिक परिवर्तन गैलरी के आगंतुक उत्तर दिशा की ओर बढत्रते हैं, जहाँ 62 हाथियों की प्रतिमायें हाथी दीर्घा (एलिफैन्ट गैलरी) में स्थपित की गयी हैं, जिसके अन्तिम बिन्दु पर स्मारक का खास भाग डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक प्रतिबिम्ब स्थल निर्मित है।
  • दृश्य स्थल- प्रतिबिम्ब स्थल के ठीक पीछे डा0 भीमराम अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के वृहद एवं विहंगम द1श्यावलोकन हेतु विकसित डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक दृश्य स्थनल हैं, जो लगभग 80 फीट ऊंचे पिरामिड के चबूतरे पर स्थित हैं। यहाँ पहुँचकर दर्शक इस विशाल भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के चारों ओर के सम्पूर्ण व वृहद दृश्य को अपनी आँखों से देखकर आनन्दित होते हैं। साथ ही पिरामिड की ँंची चोटी से बहता पानी का झरना आगन्तुकों में एक नया आनन्द पैदा करता है।

डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के भीतरी आकर्षक के अन्य प्रमुख केन्द्र-

स्मारक के अन्दर तथागत गौतम बुद्ध की चहूँमुखी प्रतिमा युक्त गौतम बुद्ध स्थल एवं स्थल के प्रवेश द्वारा के निकट 71 फीट (2160 मीटर) ऊंचा स्मृति स्तम्भ सामाजिक परिवर्तन स्तम्भ स्थापित है, जो कि ऐतिहासिक अशोक स्तम्भ से भी करीब डेढ़ गुना ऊंचा है।

  • इस स्थल में प्रवेश करने के लिए तीन द्वारों का निर्माण किया गयाह ै। दक्षिण के गोमती नदी के बन्धे की ओर व हाथी दीर्घा के प्रारम्भ में वी0आई0पी0 द्वारा है व उत्तर में सर्विस गेट है।
  • इसके साथ ही डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में अन्दर जाने का प्रवेश प्लाजा, स्मारक के सामने फैला फोर-कोर्ट आकर्ष फव्वारों सहित हाथी गैलरी व कांस्य आधारित फव्वारे एवं ग्रेनाइट के अशोक स्तम्भ इत्यादि इस स्थल को और ज्यादा खूबसूरती प्रदान करते हैं।
  • स्थल के भीतर का शेष क्षेत्र खुला रखा गया है, जिसके काफी क्षेत्र में हरियाली है। इसके साथ-साथ चुनार पत्थर से निर्मित चारों तरफ की बाउण्ड्री दीवार की भव्यता दिव्य प्रकाश आदि की सुन्दरता भी इस स्थल की भव्यता को और ज्यादा चार चाँद लगाते हैं।
कार्य संचालन हेतु विभिन्न जोनों का वर्णन

 

जोन-1 मुख्य प्रवेश द्वारा वी0वी0आई0पी0 लाउंज, क्लाक रूम, 02 टिकट घर, आगन्तुक कक्ष, 02 फाउण्टेन, 71 फिट ऊंचा स्मृति स्तम्भ- सामाजिक परितर्वन स्तम्भ।
जोन-2 डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक
जोन-3 सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय
जोन-4 वी0आई0पी0 प्रवेश द्वार, हाथी दीर्घा
जोन-5 सामाजिक परिवर्तन गैलरी, दृश्य स्थल, प्रतिबिम्ब स्थल, गौतम बुद्ध स्थल
जोन-6 इस स्मारक से लगी हुई बाउण्ड्री से लगी हुई वाह्य क्षेत्र
जोन-7 थूकदान एवं ट्वायलेट की साफ-सफाई
जोन-8 सिविल मरम्मत से सम्बन्धित

नियंत्रणाधीन विभिन्न विभागों का विवरण

  1. सिविल/सैनिटेशन
  2. विद्युत/यांत्रिक
  3. जनसम्पर्क एवं टिकटिंग
  4. कलाकृतियां
  5. उद्यान