सर्वजन को सूचित किया जाता है कि मुख्य अभियन्ता एवं वित्त नियंत्रक, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ के अनुमोदन क्रमशः दिनांक-18.10.2023 एवं 21.10.2023 के उपरान्त स्मारक समिति के अधीन बौद्ध विहार शान्ति उपवन, लखनऊ के पार्क /परिक्षेत्र के अन्तर्गत विहारा भवन में लगे इन्दर्दर की पुरानी बैटरियों की वापसी सहित नई बैटरियाँ क्रय किये जाने हेतु कोटेशन आमन्त्रित किया जाता है:-