स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति, लखनऊ, उ.प्र.

(Type a title for your page here)

स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति, लखनऊ, उ.प्र.

सूचना का अधिकार

Right To Information (RTI)

जनसूचना अधिकारी का नाम:श्री महेश्वरी प्रसाद (सहायक प्रबन्धक) मोबाइल नंबर – 8445367469
प्रथम अपीलीय अधिकारी का नाम:श्री मान सिंह (प्रबन्धक ) मोबाइल नंबर – 9456470461
आर0 टी0 आई सेल का पता:1090 चैराहा, गोमती नगर, लखनऊ-226010

 

S.No.Description
1संगठन की विशिष्ठियां, कृत्य और कर्तव्य
2अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य
3विनिश्चय करने की प्रक्रिया में पालन किये जाने वाली प्रक्रिया जिसमें पर्यवेक्षण एवं उत्तरदायित्व के माध्यम सम्मिलित है
4कृत्यों के निर्वहन के लिए स्वयं द्वारा निर्धारित मापमान
5अपने द्वारा या अपने नियंत्रणाधीन धारित या अपने कर्मचारियों द्वारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए प्रयोग किये गये नियम, विनियम, अनुदेश, निर्देशिका और अभिलेख
6ऐसे दस्तावेजों की श्रेणी का विवरण जो उनके द्वारा धारित किये गये है अथवा नियंत्रण में है
7किसी व्यवस्था का विवरण जिसमें उसकी नीति निर्माण अथवा उसके कार्यान्वयन के सम्बन्ध में लोक सदस्यो के साथ परामर्श या उनके द्वारा अभ्यावेदन के लिए विद्यमान है
8बोर्ड परिषदों, समितियों और अन्य निकायों के विवरण जिसमें दो अथवा दो अथवा दो से अधिक व्यक्ति हों और जिसकी स्थापना इसके भाग के रूप में अथवा इसकी सलाह के प्रयोजन के लिए की गयी हो, और यह विवरण कि क्या इन बोर्डो, परिषदों, समितियों तथ अन्य निकायों की बैठक लोगों के लिए खुली है, अथवा ऐसी बैठक के कार्यवृत्त लोगो के लिए सुलभ है
9अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका
10अपने प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा विनियमों में यथा उपलब्ध क्षतिपूर्ति की प्रणाली सहित प्राप्त किया गया मासिक पारिश्रमिक
11सभी योजनाओं, प्रस्तावित परिव्यय और किये गये आहरणों सम्बन्धी रिपोर्ट सामग्री को दर्शाते हुए इसके प्रत्येक अभिकरण को आवंटित बजट
12आवंटित राशि सहित सब्सिडी कार्यक्रमों के निष्पादन का ढंग और ऐसे कार्यक्रमों के लाभार्थियों का ब्यौरा
13अपने द्वारा मंजूर की गई रियायत, अनुज्ञा पत्र या प्राधिकारों के प्राप्त कर्त्ताओं का विवरण
14अपने पास इलेक्ट़ानिक्स रूप में उपलब्ध अथवा sधारित की गई सूचना के सम्बन्ध में ब्यौरा
15सूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं के ब्यौरे, जिनमें जनसाधारण के लिए उपलब्ध पुस्तकालय या वाचक कक्ष के ब्यौरे भी सम्मिलित हों
16जनसूचना अधिकारियों/अपीलीय अधिकारियों के नाम, पदनाम और अन्य विशिष्टयां