पार्क में विभिन्न प्रजातियों एवं किस्मों की सब्जियों, फलों व फूलों को उत्पन्न करने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है। कानपुर रोड के साथ लगे भाग में प्लाजा निर्मित किया गया है, जिसमें सीढि़यां, प्रसाधन व्यवस्था, वाॅच टावन व फव्वारे हैं। आगन्तुकों के बैठने के लिए जगह-जगह ग्रेनाइट बेन्चें भी लगायी गयी है। परिसर को आलोकित रखने के लिए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है। इस परियोजना के अन्तर्गत नहर व सड़क के सौन्दर्यीकरण के कार्य भी कराये गये है।
बौद्ध विहार शान्ति उपवन को 04 जोनों में बांटा गया है।
जोन-1 पार्किंग स्थल, ट्वायलेट ब्लाॅ, विद्युत सब स्टेशन, भूमिगत जलाशय एवं गोल्फ कार्ट रूम, परिसर के सम्मुख कैनाल के ऊपर निर्मित पार्किंक एवं 02 गार्डरूम, 02 टिकटिंग बूथ, 02 वाॅच टाॅवर व उसके नीचे कक्ष, 02 गार्डरूम, 02 टिकटिंग बूथ, 02 वाॅच टाॅवर व उसके नीचे कक्ष, 02 ट्वायलेट ब्लाॅक। मुख्य परिसर के समीप मुख्य प्रशासनिक कार्यालय व मुख्य स्टोर व स्टाफ कैन्टीन। परिसर की सभी बाउण्ड्रीवाल एवं बाहर चारों ओर बाउण्ड्रीवाल से गा हुआ फुटपाथ, बाउण्ड्रीवाल व कैनाल के बीच का क्षेत्र,परिसर के दोनों ओर बाउण्ड्रीवाल के बाहर लगी टावर, डा0 भीराव अम्बेडकर चैराहा, चैराहे पर लगी डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा, कानपुर रोड पर महात्मा गौतम बुद्ध की बैठी हुई मुद्रा में भवय मूर्ति व प्लाजा प्लेटफार्म।
जोन-2 परिसर में स्थापित 03 चैमुखी प्रतिमाएं एवं उसके आस-पास के कोलोनेट, 02 विशाल ब्रांज फाउण्टैन, प्रवेश द्वारा, विहारा भवन तथा उसके पीछे ग्रेनाइट प्लेटफार्म।
जोन-3 उपवन में स्थित ग्रीन पार्क का मुख्य परिसर से लगा हुआ आधा क्षेत्र, जिसमें 01 ब्रांज फाउण्टेन व 03 लाॅन, पक्का फुटपाथ,जाली एवं ग्रेनाइट चबूतरे आदि।
जोन-4 ग्रीन पार्क का कानपुर रोड साइट में आधा क्षेत्र, जिसमें 01 सैण्ड स्टोन का फाउण्टेन, 02 ट्वायलेट ब्लाॅक, 02 लाॅन, 02 माउण्ड, 02 लम्बी हरित पट्टी, पक्का फुटपाथ, जाली एवं ग्रेनाइट चबूतरा आदि।