स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति, लखनऊ, उ.प्र.

(Type a title for your page here)

मान्यवर श्री कांशीराम जी जनसुविधा परिसर

संक्षिप्त परिचय
  • जन सुविधा परिसर का शिलान्यास दिनांक 17 सितम्बर, 2009 को एवं लोकार्पण दिनांक 03 मार्च, 2011 को सम्पन्न हुआ।
  • इको गार्डेन एवं जन सुविधा परिसर संयुक्त स्थल हैं।
  • मुख्य स्थल-पार्किंग, स्टाफ क्वार्टर तथा कैन्टीन।
  • पार्किंग लगभग 18 एकड़ में निर्मित है, जिसका उपयोग वर्तमान में धरना स्थल के रूप में हो रहा है।
कार्य संचालन हेतु विभिन्न जोनों का वर्णन

प्रबन्धन, अनुरक्षण, सफाई एवं रखरखाव के दृष्टिकोण से समस्त परिसर को निम्नवत् 04 जोनों में विभाजित किया गया है:-

जोन-4 पार्किंग परिसर।

जोन-7 प्रशासनिक भवन (इको गार्डेन एवं जन सुविधा परिसर) तथा स्टाफ क्वार्टर।

जोन-8 कैन्टीन।

जोन-10 वाह्य क्षेत्र (कैलाशपुरी चैराहा से वीआईपी रोड आने वाला मार्ग) तथा आंशिक क्षेत्र (इको गार्डेन गेट नं0-3 से स्टाफ क्वार्टर तक)।

नियंत्रणाधीन विभिन्न विभागों का विवरण

  1. सिविल/सैनिटेशन
  2. विद्युत/यांत्रिक
  3. जनसम्पर्क एवं टिकटिंग
  4. उद्यान