जोन-1 मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल के मुख्य प्रवेश प्लाजा एवं प्रवेश प्लाजा पर स्थित अन्य सुविधाएं, फोर कोर्ट, वी0आइ्र0पी0 लाऊज-रिसेप्शन, ड्राइंग रूम, एंटी रूम, ट्वायलेट पैन्ट्री, आगंतुक कक्ष, स्टाफ रूम, काॅमन ट्वायलेट, प्रवेश प्लाजा के दोनों ओर वी0आई0पी0 रोड की बाउण्ड्री वाल के किनारे भवय सैण्ड स्टोन की सीढि़यां, अन्दर की दो वाच टावर, पानी पीने का कियास्क, ग्रीन एरिया, प्लान्टर एवं 40 सैण्उ स्टोन के लाइट पोस्ट, प्रवेश प्लाजा का डोम, प्रवेश प्लाजा पर निर्मित कक्ष, टिकट बूथ, क्लाॅक रूम, सिक्योरिटी चेक रूम आदि।
जोन-2 मुख्य स्मारक भवन के सम्मुख स्थित एलीफैन्ट गैलरी, 12 हाथी, मुख्य भ्वन की भव्य सीढि़याँ, मुख्य भवन भव्य डोम, साइट डोम, मुख्य भवन के अन्दर व टाॅप का समस्त क्षेत्र, सैण्ड स्टोन के बाउल, मुख्य भवन में स्थापित 02 प्रतिमाएं एवं 06 ब्रांज म्यूरल, मुख्य ब्रांज डोम, साइड गैरी की ब्रांज छत व लिफ्ट
जोन-3 परिसर के मुख्य भवन के बांयी ओर स्थित एलीफैन्ट गैलरी एवं 09 हाथी, परिसर में बायीं ओर का समस्त क्षेत्र, सीएि़याँ, 02 ब्रान्ज के फाउन्टेन, बाएं किनारे 04 अशोक स्तम्भ, ग्रेनाइट प्लेटफार्म व ग्रेनाइट बेंच, सैण्ड स्टोन जाली तथा 40 सैण्ड स्टोन लाइट पोस्ट।
जोन-4 परिसर के मुख्य भवन के दायीं ओर स्थित एलीफैन्ट गैलरी एवं 09 हाथी, परिसर में दायीं ओर का समस्त क्षेत्र, सीढियाँ, 02 ब्रान्ज के फाउण्टेन, दाएं किनारे 04 अशोक स्तम्भ, ग्रेनाइट प्लेटफार्म व ग्रेनाइट बेंच सैण्ड स्टोन जाली तथा 40 सैण्ड स्टोन लाई पोस्ट।
जोन-5 परिसर में जेल रोड तथा गीतापल्ली की ओर बाउण्ड्रीवाल से लगा हुआ बाहरी क्षेत्र, प्लान्टर, फुटपाथ, रेलिंग, महात्मा गौतम बुद्धा चैराहा, क्रैस बैरियर, वी0आइ्र0पी0 रोड पर कैनाल की ओर का क्षेत्र एवं मुख्य प्रशासनिक कार्यालय, स्टोर व स्टाफ कैन्टीन।
जोन-6 मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल के परिसर एवं परिसर से सम्बद्ध समस्त कूड़ा निस्तारण एवं समस्त थूकदानों की सफाइ्र तथा पूरे परिसर के अन्तर्गत आने वाले अन्दर व बाहर बने सभी वाच टावर के नीचे स्थित ट्वायलेट की सफाई आदि।
जोन-7 मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल के परिसर में स्थित विभिन्न सिविल निर्माण कार्यों की मरम्मत/विशेष मरम्मत, पत्थरों की रिपेयरिंग आदि से सम्बन्धित काय/विशेष मरम्मत कार्य।