प्रबन्धन, अनुरक्षण, सफाई एवं रखरखाव के दृष्टिकोण से समस्त परिसर को 05 जोनों तथा 02 अन्य प्रकोष्ठों में विभाजित किया गया है-
जोन-1 जेल रोड की ओर ब्रांज गेट व डोम से सुसज्जित प्रवेश द्वज्ञर एवं इससे लगा हुआ सिक्योरिटी कन्ट्रोल रूम व परिसर का कार्यालय कक्ष, 02 स्टोर, ग्रेनाइट पाॅथवे, ग्रेनाइट सीढि़यां, प्लेटफार्म व उस पर लगे ग्रेनाइट बेन्च, 4 ग्रेनाइट मोल्डेड फ्लावर व कैक्टस गार्डेन व लाॅन, 52 फिट ऊँचा 01 विशाल फाउण्टेन व ग्रेनाइट बेसिन, रेलिंग सहित अन्दर व बाहर का पाॅथवे, 14 अशोक स्तम्भ ग्रेनाइट फ्लोरिंग सहित गैलरी, 01 वाॅच टावर आदि।
जोन-2 गीतापल्ली की ओर ब्रांज गेट व डोम से सुसज्जित प्रवेश द्वार और इससे लगा हुआ मुख्य प्रशासनिक कक्ष एवं कार्यालय कक्ष, 02 स्टोर, ग्रेनाइट पाॅथवे, ग्रेनाइट सीढि़यां, प्लेटफार्म व उस पर लगे ग्रेनाइट बेन्च, 4 ग्रेनाइट मोल्डेड फ्लावर व कैक्टस गार्डेन व लाॅन, 52 फिट ऊँचा 01 विशाल फाउण्टेन व ग्रेनाइट बेसिन, रेलिंग सहित अन्दर व बाहर का पाॅथवे, ग्रीन एरिया, सैण्ड स्टोन लाइट पोस्ट। गीतापल्ली की ओर प्रवेश द्वार, डोम, 02 ट्वायलेट, ब्लाॅक व उसका बाहरी क्षेत्र, गोल्फ कार्ट स्टोर व परिसर, सफाई यन्त्र स्टोर, विद्युत सब स्टेशन, जनरेटर रूम व समस्त खुला क्षेत्र आदि।
जोन-3 तिकोनिया पार्क व लान व उसके आस-पास के गेनाइट फुटपाथ, सैण्ड स्टोन, जाली/रेलिंग व प्लान्टर, ब्रांज गेट, ट्वायलेट, ब्लाक का बाहरी क्षेत्र, ग्रेनाइट बेन्च, विद्युत सब स्टेशन, पम्प रूम, सफाई यन्त्र स्टोर, सफाई सामग्री स्टोर, इलक्ट्रिकल स्टोर व उद्यान स्टोर आदि।
जोन-4 जेल रोड की तरफ स्थित बाहरी ग्रेट, विशाल प्रवेश प्रांगण, भव्य इन्ट्रेन्स प्लाजा, टिकटिंग बूथ, क्लाॅक रूम व संलग्न कार्यालय कक्ष, स्टाफ एरिया, फोर कोर्ट ग्रीन गार्डेन नं0 3 से संलग्न विशाल लान तथा लाॅन तक पहुंचने के लिए ग्रेनाइट की सीढि़यां, लान की चारों ओर पलान्टर, जाली/रेलिंग, लाइट फिक्सचर व बाहरी ग्रेनाइट क्लैडिंग, 03 विशाल वाटर बाडी व उस पर ग्रेनाइट व सैण्ड स्टोन क्लैडिंग/मोल्डिंग, जिनमें सैण्ड स्टोन बाउल, ब्रांज के 24 फिट ऊँचे 02 फाउण्टेन, राक्री, वाटर फाल जिस पर विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों की लगभग 300 ब्रांज आकृतियां आदि स्थापित हैं। वाटर बाॅडी के चारों ओर लगी सैण्ड स्टोन जाली व लाइट फिटिंग, ग्रेनाइट फुटपाथ, अण्डाकार सेन्ट्रल माउण्ट का बायां भाग जिसके किनारे पर सैण्ड स्टोन की सीढि़यां व जालियां एवं 02 क्रास पाथवे तथा मध्य में एक भव्य सैण्ड स्टोन बाउल स्थापित किया गया हे। सेन्ट्रल माउण्ट व वाटर बाॅडी के बीच का क्षेत्र जिसमें स्टेनलेस स्टील का परगोला व उस पर चढ़ाई गयी लताएं व अन्य वृक्ष, पौधे, लताएं, कैक्टस, पाम, फूलदार पौधे आदि।
जोन-5 गीतापल्ली की तरफ स्थित बाहरी गेट, विशाल प्रवेश प्रांगण, भव्य इन्ट्रेन्स प्लाज, टिकटिंग बूथ, क्लाॅक रूम व संलगन कार्यालय कक्ष, स्टाफ एरिया, मान्यवर श्री कांशीराज जी जन सुविधा परिसर से संलगन विशाल लाॅन तथा लाॅन तक पहुंचने के लिए ग्रेनाइट की सीढि़यां, लाॅन के चारों ओर प्लान्टर, जाली/रेलिंग, लाइट फिक्सचर, बाहरी ग्रेनाइट क्लैउिंग, 03 विशाल वाटर बाॅडी व उस पर ग्रेनाइट व सैण्ड स्टोन क्लैडिंग/मोल्डिंग जिनमें सैण्ड स्टोन बाउल, ब्रांज के 24 फीट ऊँचे 02 फाउण्टेन, राॅक्री, वाटर फाॅल जिस पर विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों की लगभग 300 ब्रांज आकृतियां आदि स्थापित हैं। वाटर बाॅडी के चारो ओर लगी सैण्ड स्टोन जाली व लाइट फिटिंग, ग्रेनाइट फुटपाथ, अण्डाकार सेन्ट्रल माउण्ड का बायां भाग जिसके किनारे पर सैण्ड स्टोन बाउल स्थापित किया गया है। सेन्ट्रल माउण्ड व वाटर बाॅडी के बीच का क्षेत्र जिसमें स्टेनलेस स्टील का परगोला व उस पर चढ़ाई गयी लताएं व अन्य वृक्ष, पौधे, लताएं, कैक्टस, पाम, फूलदार पौधे, टिकट बूथ से लगा हुआ तिकोना क्षेत्र, जिसमें फाउण्टेन का फिल्टरेशन प्लान्ट, पम्प रूम व भूमिगत जलाशय स्थित है।
जोन-6 मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन (इको) गार्डेन के समस्त कूड़े का निस्तारण, परिसर के बाहर महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सफाइ्र व्यवस्था एवं कूड़े का निस्तारण, पूरे परिसर के अन्तर्गत विभिन्न ट्वायलेट बाॅक्स तथा परिसर के अन्दर विभिन्न ट्वायलेट की नियमित सफाई।
जोन-7 परिसर में स्थित विभिन्न सिविल निर्माण कार्यों की मरम्मत/विशेष मरम्मत, पत्थरों की रिपेयरिंग आदि से सम्बन्धित कार्य/विशेष मरम्मत कार्य।
नियंत्रणाधीन विभिन्न विभागों का विवरण