स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति, लखनऊ, उ.प्र.

(Type a title for your page here)

Formation Act

स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति
लखनऊ स्थित स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण हेतु आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-1 के कार्यालय ज्ञाप संख्या – 1891/इाछ-1-2009-01अलठ/09 दिनांक 29.05.2009 द्वारा किया गया, जिसमें निम्न सदस्य थे-
1प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभागअध्यक्ष
2प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभागसदस्य
3प्रमुख सचिव, विततसदस्य
4प्रमुख सचिव, नगर विकास विभागसदस्य
5प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभागसदस्य
6प्रमुख सचिव, संस्कृति विभागसदस्य
7आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊसदस्य
8प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगमसदस्य
9प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभागसदस्य
10उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरणसदस्य-सचिव

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के कार्यालय ज्ञाप संख्या-2366/आठ-1-2009-01बजट/2009 दिनांक 16.07.2009 द्वारा आंशिक परिवर्तन करते हुए प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को समिति का अध्यक्ष नामित किया गया, शेष सदस्य यथा पूर्व रहे।

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग अनुभाग-1 के कार्यालय ज्ञाप संख्या-3912/आठ-1-2010-16 बजट/10 दिनांक 14.09.2010 द्वारा समिति का नामकरण स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति किया गया। प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को पुनः समिति का अध्यक्ष नामित किया गया, शेष सदस्य यथा पूर्व रहे।

आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-1 के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 14.09.2010 द्वारा निम्न स्मारकों के प्रबन्धन एवं रख-रखाव तथा अनुरक्षण इत्यादि से सम्बन्धित समस्त प्रकार के कार्य समिति से कराने का निर्णय लिया गयाः-

1डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल व उससे सम्बद्ध वाह्य विकसित क्षेत्र, लखनऊ।
2मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल, लखनऊ।
3बौद्ध विहार शान्ति उपवन, लखनऊ।
4रमाबाई अम्बेडकर मैदान, लखनऊ।
5मान्यवर श्री कांशीराम जी सांस्कृतिक स्थल एवं पार्क, लखनऊ।

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के कार्यालय ज्ञाप संख्या-3969/आठ-1-2010-16बजट/2010 दिनांक 24.09.2010 द्वारा स्मारकों के प्रबन्धन व रख-रखाव हेतु 6835 अस्थाई पदों का सृजन किया गया। इस हेतु दिनांक 25.09.2010 को विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमन्त्रित किये गये तथा 5788 कार्मिक की तैनाती की गयी है।

शासनादेश संख्या-3471/आठ-1-2011-16बजट/10 दिनांक 13.10.2010 द्वारा नोएडा/ग्रेटर नोएडा स्थित स्मारकों हेतु 430 अस्थाई पदों का सृजन कया गया। पूर्व में अवशेष रिक्तियों को सम्मिलित करते हुए कुल 1428 पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन दिनांक 19.11.2011 को प्रकाशित किया गया, जिसके सापेक्ष 1,89,285 आवेदन प्राप्त हुये।

उपनिबन्धक, फर्मस एण्ड सोसाइटीज के समक्ष समिति के स्मृति पत्र एवं नियमावली का पंजीकरण दिनांक 24.06.2009 को किया गया। समिति के संशोधित स्मृति पत्र एवं नियमावली का पंजीकरण दिनांक 08.11.2011 को किया गया, जो कि सम्प्रति प्रभावी है।

शासनादेश संख्या-3029/आठ-1-2011-01 बजट/2009 दिनांक 14.09.2011 द्वारा निम्न अतिरिक्त सदस्यों को समिति की प्रबन्ध समिति में सम्मिलित किया गया-

1सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊसदस्य
2मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नोएडा, गौतमबुद्धनगरसदस्य
3मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रेटर नोएडासदस्य
4कमाण्डेन्ट, उ0प्र0 विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी, लखनऊसदस्य
आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-1 कार्यालय ज्ञाप संख्या- 2541/आठ-1-2011-01 बजट/ 2009 दिनांक 04.08.2011 द्वारा निम्न स्मारकों के प्रबन्धन, रख-रखाव तथा अनुरक्षण से सम्बन्धित समस्त कार्य समिति को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया-
1डा0 भीमराव अम्बेडकर, गोमती पार्क, जियामऊ चैक पर जनसुविधा परिसर एवं पार्किंग के निर्माण से सम्बन्धित परियोजना।
2डा0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के वाह्य विकास की योजना एवं अन्य सम्बद्ध क्षेत्र।
3जनपद- लखनऊ में समतामूलक चैक एवं प्रतीक स्थल के बीच डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क जाने वाले मार्ग के बायीं ओर जनसुविधा हेतु यूटिलिटी ब्लाॅक के विस्तार कार्य।
4जेल रोड स्थिल मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन (ईको) गार्डेन का प्रबन्धन, रख-रखाव एवं अनुरक्षण।
5डा0 भीमराव अम्बेडकर गोमती पार्क, डा0 भीमराव अम्बेडकर गोमती विहार खण्ड-1,2,3 व 4
6नोएडा के सेक्टर 95 में स्थित डी0एन0उी0 फ्लाई ओवर के बायी ओर विकसित पार्क।
7ग्राम- बादलपुर, ग्रेटर नोएडा स्थिति डा0 बाबा साहेब अम्बेडकर पार्क एवं गौतम बुद्ध पार्क।