स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति, लखनऊ, उ.प्र.

(Type a title for your page here)

Vision and Mission

समिति का गठन एवं उद्देश्य आदि
स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति का कठन आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन के शासनादेश सं0 3912/आठ-1-2010-01-बजट/2009, दिनांक 14 सितम्बर 2010 के क्रम में ‘‘स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति उत्तर प्रदेश नियमावली 2010 के आधार पर सोसाइटी रजिस्ट्री अधिनियम-1860 के अन्तर्गत किया गया है।
समिति के लक्ष्य एवं उद्देश्यः-

प्रदेश सरकार ने देश में मानवता व इन्सानियत का रास्ता दिखाने और समाज में समतामूलक समाज व्यवस्था के निर्माण के लिए समय समय पर दलित एवं उपेक्षित वर्गों में जन्में जिन संतों, गुरूओं व महापुरूषों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया है तथा विशेष योगदान दिया है, उनके सम्मान में व उनके अभूतपूर्व त्याग-तपस्या को भविष्य की पीढि़यों तक पहुॅंचाने के लिए उ0प्र0 की राजधानी, लखनऊ में निर्मित/विकसित स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण इत्यादि से सम्बन्धित समस्त प्रकार के कार्य कराने का निर्णय लिया है। तत्क्रम में उनके प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण का कार्य कराना/कार्यों का समन्वय कराना-

  1. डा0 भीमराम अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, लखनऊ।
  2. डा0 भीमराम अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से सम्बद्ध अन्य वाह्य क्षेत्र, लखनऊ।
  3. मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल, लखनऊ।
  4. मान्यवर श्री कांशीराम जी जन सुविधा परिसर, लखनऊ।
  5. बौद्ध विहार शान्ति उपवन, लखनऊ।
  6. रमाबाई अम्बेडकर मैदान, लखनऊ।
  7. मान्यवर श्री कांशीराम जी ग्रीन (इको) गार्डेन, लखनऊ।
  8. बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर पार्क एवं गौतम बुद्ध पार्क, गौतमबुद्ध नगर।
  9. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन, नौएडा |